बेदाग और निखरी त्वचा के लिए इन 4 तरीकों से करें काली इलायची का इस्तेमाल

By: Ankur Tue, 06 Oct 2020 2:23:50

बेदाग और निखरी त्वचा के लिए इन 4 तरीकों से करें काली इलायची का इस्तेमाल

भारतीय रसोई में काली इलायची का विशेष स्थान हैं जो स्वाद बढ़ाने के साथ ही कई बार औषधि के रूप में भी काम में ली जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही काली इलायची आपको बेदाग और निखरी त्वचा भी दिला सकती हैं। जी हां, चहरे से जुड़ी कई समस्याओं जैसे पिंपल्स, दाग- धब्बे, झुर्रियों, झाइयों आदि को दूर करने में काली इलायची का इस्तेमाल कारगर साबित हो सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको काली इलायची के इस्तेमाल से जुड़े कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें दैनिक दिनचर्या में शामिल कर चहरे का आकर्षण आसानी से बढ़ाया जा सकता हैं।

beauty tips,beauty tips in hindi,beauty hacks,black cardamom beauty hacks,skincare tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, काली इलायची से सुंदरता, त्वचा की देखभाल, काली इलायची के उपाय

काली इलायची का फेस क्लींजर

सामग्री
दूध - 1/3 कप
काली इलायची पाउडर - 1 छोटा चम्मच

इस्तेमाल की विधि
एक कटोरी में दोनों चीजें मिक्स कर पेस्ट तैयार करें। फिर इसे चेहरे पर लगाते हुए हल्के हाथों से मसाज करें। 8-10 मिनट के बाद इसे गुनगुने पानी से धोएं। इससे स्किन गहराई से साफ होगी। ऐसे में चेहरा साफ, सुंदर और ग्लोइंग नजर आता है।

काली इलायची का फेस स्क्रब

सामग्री
ओट्स का पाउडर - 1 छोटा चम्मच
गुलाब जल - 1 बड़ा चम्मच
शहद - 1 छोटा चम्‍मच
काली इलायची पाउडर - 1 छोटा चम्मच

इस्तेमाल की विधि
एक कटोरी में सभी चीजों को डालकर मिक्स करें। तैयार स्क्रब को हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए लगाएं। 5-7 मिनट तक स्क्रबिंग करने केे बाद चेहरे को गुनगुने पानी से साफ करें। यह गहराई से त्वचा की सफाई कर डेड स्किन सेल्स साफ कर नई त्वचा दिलाने में मदद करता है। त्वचा को गहराई से पोषण मिलता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,beauty hacks,black cardamom beauty hacks,skincare tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, काली इलायची से सुंदरता, त्वचा की देखभाल, काली इलायची के उपाय

काली इलायची का फेस पैक

सामग्री
काली इलायची का पाउडर - 1 छोटा चम्मच
दही - 1 छोटी चम्‍मच

इस्तेमाल की विधि
एक कटोरी में दोनों चीजों को डालकर अच्छे से मिक्स करें। तैयार फेसपैक को चेहरे और गर्दन पर 15-20 मिनट तक लगाएं। बाद में चेहरे को ठंडे पानी से धोकर तौलिए से टैप-टैप करते हुए सुखाएं। यह फेसपैक त्वचा की कोमलता से सफाई कर दाग-धब्बे, झुर्रियां, टैनिंग व ड्राई स्किन की परेशानी दूर करता है। साथ ही चेहरा साफ और नेचुरली ग्लोइंग नजर आता है।

काली इलायची का फेशियल मास्‍क

सामग्री
काली इलायची पाउडर - 1 बड़ा चम्‍मच
नींबू का रस - 3 छोटे चम्‍मच

इस्तेमाल की विधि
एक कटोरी में दोनों चीजों को अच्छे से मिलाएं। तैयार फेसपैक को चेहरे व गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं। फिर इसे 10 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में इसे गुनगुने पानी से साफ कर लें इसे लगाने से स्किन पर मौजूद एक्सट्रा ऑयल रिमूव हो चेहरा बेदाग और ग्लोइंग नजर आएगा। साथ ही फ्रेश फील होगा।

ये भी पढ़े :

# अपनी आंखों की शेप के अनुसार लगाए आईलाइनर, आपकी ब्यूटी में लाएगा उभार

# क्या आपको भी सता रहा नाखूनों का पीलापन, आसान नुस्खों से पाए इनकी खूबसूरती

# मुंहासों से तुरंत छुटकारा दिलाएंगे ये 4 फेसमास्क, आजमाते ही दिखने लगेगा असर

# क्या आपका चेहरा हुआ हैं सनटैन का शिकार, इन फेसपैक की मदद से पाए खोया निखार

# हिना खान की बढ़ती खूबसूरती का राज हैं ये 8 चीजें, आप भी आजमा सकती हैं

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com